अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को नदी में उतराते हुए मिले शव की पहचान बृजेश कुमार राजभर निवासी महमूदपुर ग्राम सभा के मजरे रामपुर कायस्थाना के रूप में हुई। हालांकि हत्या अथवा आत्महत्या पर स्थिति स्पष्ट होने के लिए लोगों के अलावा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। दाउदपुर नसीरपुर गांव की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए नदी के पास गईं हुईं थी। तमसा नदी में उतराता हुआ शव दिखाई देने की खबर आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और शव के पहचान कराने का प्रयास किया किन्तु असफल रहे। मृतक की फोटो और वीडियो इंटरनेट व अन्य समाचार माध्यमों से प्रसारित होने पर चन्द्रवती ने परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस जाकर शव की पहचान पति बृजेश कुमार राजभर के रूप में की। परिजनों के...