मऊ, जून 17 -- मऊ। हिन्दू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पौराणिक नदी तमसा की साफ-सफाई, संरक्षण और सुन्दरीकरण की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा। चेताया पौराणिक नदी तमसा के संरक्षण, साफ-सफाई और सुन्दरीकरण के लिए अगर जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आरपार का संघर्ष होगा। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए हिन्दू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा पौराणिक नदी तमसा आज पूरी तरह से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। कहा तमसा हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक के होने के साथ-साथ एक पवित्र ऐतिहासिक नदी भी है। इसका उल्लेख रामायण में मिलता है, जहां यह माना जाता है की मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने वनवास के दौरान इस नदी में स्नान किया था इस नदी के कि...