आजमगढ़, जुलाई 2 -- आजमगढ़, संवाददाता। पल्हनी विकास खंड क्षेत्र के चंद्रमा ऋषि आश्रम पर मंगलवार को मनरेगा योजनांर्गत तमसा के साथ ही सिलनी नदी को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई शुरू कर दी गई। मनरेगा मजदूरों ने दोनों नदियों से गाद निकालकर सफाई की। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू हुए सफाई अभियान के तहत चंद्रमा ऋषि आश्रम के पास स्थित तमसा नदी एवं सिलनी नदी के संगम स्थल से दो किमी तक दोनों नदियों से गाद निकाली गई। यह सफाई कार्य तमसा नदी के दक्षिण में स्थित ग्राम पंचायत मतौलीपुर की सीमा तक 2 किमी, उत्तर में ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुर की सीमा में 1 किमी और ग्राम पंचायत हरिपुर की सीमा में एक किमी तक कराया जाना है। दोनों नदियों के किनारे की गाद निकालने का मनरेगा श्रमिकों द्वारा कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...