प्रयागराज, फरवरी 22 -- पिछले साल स्त्री-2 में 'आज की रात गाने पर धूम मचाने वाली बॉलीवुड और दक्षिण भारत की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया महाकुम्भ में अपनी आगामी फिल्म ओडेला-2 का टीजर लॉन्च किया। इसके पहले तमन्ना ने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई। तमन्ना ने संगम स्नान के बाद इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिल्म के टीजर के साथ एक फोटो भी साझा किया है, जिसमें उनके महाकुम्भ में आगमन और ओडेला-2 का जिक्र है। तमन्ना ने परिवार और फिल्म की पूरी यूनिट के साथ संगम में स्नान किया। इस फिल्म में तमन्ना के साथ अहम किरदार निभाने वाले केजीएफ फेम एक्टर वशिष्ठ एन सिम्हा भी शामिल थे। इंस्टाग्राम पर 52 सेकेंड के टीजर में तमन्ना ने लिखा है, 'जब शैतान वापस आता है, तो दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है।' बताया जा रहा है कि फिल्म बुराइयों से लड़ने...