औरैया, नवम्बर 6 -- अछल्दा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा रात्रि के समय तमंचे से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक युवक तमंचे से फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक द्वारा की गई इस हरकत को लेकर लोगों में चर्चा बनी हुई है। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो पहली नजर में पुराना प्रतीत हो रहा है और यह इटैली चौकी क्षेत्र से संबंधित बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता और समय की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जांच में वीडियो का स्रोत और फायर करने वाले युवक की पहचान स्पष्ट होने पर उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...