बिजनौर, सितम्बर 14 -- खुलेआम तंमचे से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति किसी जंगल के इलाके में तंमचे से खुलेआम फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। हालांकि यह वीडियो किस जगह का है, यह तो स्पष्ट नहीं है। सूत्रों का कहना है कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति नगर के ही एक मोहल्ले का ही निवासी है। लोगों का कहना कि उक्त व्यक्ति के पास यह तंमचा कहां से आया और जंगल में खुलेआम फायरिंग कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का क्या मकसद है। इस पर संशय बना है। आरोप है कि युवक का मकसद दहशत फैलाना है।

हिंदी हिन्दुस्त...