बरेली, अक्टूबर 13 -- किशोरी को लेकर भागने वाला समुदाय विशेष का आरोपी जेल से छूटने के बाद तमंचा लेकर मोहल्ले में दहशत फैलाकर उसे दोबारा ले जाने की फिराक में था। मगर पुलिस ने उसे तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि रविवार को हजियापुर निवासी सैफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वह तमंचा लेकर शाहदाना रेलवे ग्राउंड में घूम रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व सैफ दूसरे समुदाय की किशोरी को लेकर भागा था और रिपोर्ट दर्ज होने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मगर जेल से छूटने के बाद वह मोहल्ले में दहशत फैलाकर फिर से किशोरी को ले जाने की प्लानिंग कर रहा था। उसे तमंचा-कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...