बदायूं, जनवरी 11 -- बिनावर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि मुकदमे में वांछित आरोपी निर्माणाधीन हाईवे के अंडरपास से घटपुरी की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेज दौड़ने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम आदिल खान पुत्र नवी अहमद निवासी मोहल्ला नई सराय, थाना सिविल लाइंस बताया। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल जफर अहमद, कुंवर सेन और कांस्टेबल पंकज कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...