अमरोहा, अगस्त 14 -- इंस्टाग्राम पर शोहरत बटोरने का जुनून युवाओं को पुलिस के शिकंजे में फंसा रहा है। तमंचे के साथ वीडियो शूट करना एक युवक को महंगा पड़ा। वायरल वीडियो की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। निशानदेही पर तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक तमंचे के साथ रील शूट कर रहा था। जांच में पता चला कि आरोपी युवक थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी नितेश है। दरोगा कमलेंद्र कुमार ने हेड कांस्टेबल राहुल कुमार व पंकज के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्द...