रुद्रपुर, जून 10 -- काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो आगे भाइयों को एक 315 बोर के तमंचा व चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार की रात एसआई सुनील सुतेडी व एसआई गणेश पांडेय टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी। कहा गंगे कब्रिस्तान रोड पर दो संदिग्ध युवक खड़े है। उनके पास हथियार हो सकते हैं। जिसके बाद टीम बताए स्थान पहुंच गई। जहां दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े थे। इस दौरान टीम ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम अमन और रोहन पुत्रगण जयदेव बताया। तलाशी के दौरान अमन की जेब से एक अवैध चाकू व रोहन की जेब से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। जिसके बाद ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...