बदायूं, नवम्बर 8 -- उझानी। इलाके के गांव बसोमा के रहने वाले एक युवक को तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद किया है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इलाके के गांव बसोमा के रहने वाले सुमित पुत्र शिवकुमार ने तमंचे के साथ एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...