काशीपुर, नवम्बर 16 -- काशीपुर। मंडी चौकी पुलिस ने एक कार चालक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार रात मंडी चौकी पुलिस को हाईवे पर ढेला नदी के पुल पर झगड़ की सूचना मिली। मौके पर पुलिस को सड़क किनारे एक कार मिली, जिसके शीशे टूटे हुए थे। गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर ग्राम सरवरखेड़ा निवासी उमर उर्फ सोनू पुत्र शकूर अहमद बैठा हुआ था। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि गांव के जीशान, युसूफ और शकील ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मौके से बरामद कार को सीज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...