बागपत, जुलाई 15 -- कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान अवैध देसी तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रितिक निवासी दादरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार रितिक कार से खेकड़ा क्षेत्र में आया था। चेकिंग के दौरान उसे रोका गया और तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने रितिक के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है कि युवक यहां किस उद्देश्य से आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...