बरेली, नवम्बर 18 -- नवाबगंज। तमंचा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।पुलिस ने तमंचा और नकदी बरामद की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। रविवार की रात एसआई विजय सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि सिजौलिया गांव के पास युवक खड़ा है। जिसके पास तमंचा है। पुलिस फोर्स के साथ वहां घेराबंदी कर उसे सिजौलिया गांव के पास पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से तमंचा मिला। पुलिस को उसने अपना नाम वाहिद उर्फ अन्ना निवासी टाह प्यारी नवादा गांव बताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...