बरेली, सितम्बर 16 -- रिठौर। पुलिस ने रविवार देर रात्रि घेराबंदी कर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि रविवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में भोजीपुरा रोड पर देखा गया है। पुलिस ने घेराबंदी कर ईदगाह के पास युवक को दबोच लिया। युवक ने अपना नाम नईम उर्फ कालिया निवासी ग्राम गुपलापुर बताया है। पुलिस ने उससे एक तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने सोमवार को आर्म एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि नईम उर्फ कालिया शातिर अपराधी है। उस पर कई थानों में गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...