हरदोई, सितम्बर 12 -- सांडी। तमंचे के साथ एक महिला का वीडियो सोशल मीडियो में वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस ने छापा मारकर आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस तमंचे की तलाश कर रही है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीते दिनों क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का तमंचे के साथ वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने छापा मारकर आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया। सीओ आरपी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच कर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...