नोएडा, जुलाई 12 -- नोएडा। सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने चोरी की वारदात करने की फिराक में घूम रहे बदमाश को सेक्टर-31 स्थित भगत सिंह पार्क के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ। आरोपी की पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी गोविंद सिंह के रूप में हुई। उसके खिलाफ दो केस दिल्ली और नोएडा में दर्ज होने की जानकारी मिली है। नोएडा में उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट की धारा में केस दर्ज हुआ है। आरोपी को तमंचा कहां से मिला, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...