नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा। सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने शनिवार को सेक्टर-29 के पास से एक बदमाश को धर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान सेक्टर नौ निवासी परवेज उर्फ जानू के रूप में हुई है। 20 वर्षीय परवेज के खिलाफ आर्म्स और आबकारी ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में चार केस फेज वन और सेक्टर-20 थाने में दर्ज हैं। अन्य थानों से भी उसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। आरोपी ने बताया कि वह चोरी और लूट की नीयत से क्षेत्र में घूम रहा था। वारदात का विरोध करने पर लोगों को धमकाने के लिए वह अपने पास तमंचा रखता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...