कानपुर, नवम्बर 25 -- चकेरी। पुलिस ने तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। चकेरी चौकी प्रभारी चंद्र प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक युवक की तमंचे के साथ फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। सोमवार की देर रात को पुलिस ने आरोपित को कालीबाड़ी स्थित फ्लाईओवर के नीचे से पकड़ा। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम काजीखेड़ा निवासी सागर चौहान बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित इलाके में वर्चस्व बनाने के लिए तमंचा लगाकर चलता था। आरोपित के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...