चंदौली, अगस्त 7 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर मझवार रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 पगडण्डी रास्ते के पास से 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ नवहीं ग्राम निवासी अभियुक्त मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...