बरेली, मार्च 12 -- त्योहारों को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने दूधिया को तंमचा सहित पकड़कर जेल भेज दिया। बल्लिया चौकी प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार की सुबह बल्लिया से डप्टा श्यामपुर सड़क पर एक युवक को दबोच लिया, जिसके पास से एक तमंचा तथा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनील कुमार निवासी ब्राहमपुर थाना भमोरा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...