गाजीपुर, सितम्बर 22 -- रेवतीपुर। सुहवल थाना पुलिस ने इलाके के गरूआ-मकसूदपुर पानी टंकी के समीप‌ छापेमारी कर एक शातिर गैंगस्टर ( हत्यारोपी) विवेक उर्फ रावण समेत कुल चार लोगों को‌ दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, तास की गड्डी और 770 रुपए बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक राज नरायन के मुताबिक दबोचा गया शातिर अपराधी विवेक उर्फ रावण के ऊपर तीन थानों में कुल 9 संगीन मुकदमें दर्ज है,जिसमें से सुहवल में हत्या समेत दो, कोतवाली में हत्या, हत्या के प्रयास समेत छह, जबकि भावंरकोल थाना में एक मुकदमा दर्ज है। विवेक उर्फ रावण अभी कुछ माह पहले जेल से जमानत पर छूटा है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। जिसका चालान कर जेल भेज दिया गया। वहीं दो पवन गुप्ता और प्रकाश राय को थाने से निजी मुचलके पर छोड दिया गया। जबकि शातिर समेत दो विवेक उर्फ रावण और कन्हैय...