बरेली, दिसम्बर 13 -- हाफिजगंज। तमंचा लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि सेंथल से कर्बला जाने वाले मार्ग पर एक युवक तमंचा लेकर घूम रहा है। जिस पर सेंथल पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह ने वहां छापा मारकर उसे पकड़। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम असलम निवासी चिरागनगर कस्बा सेंथल बताया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि तमंचे के साथ गिरफ्तार किए गए असलम पर थाना हाफिजगंज में पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...