गोंडा, जून 17 -- गोंडा। देहात कोतवाली पुलिस ने तमंचा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी ग्राम सोनी हरलाल गांव को जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति संदीप तिवारी दिखाई दिया, जिसे रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...