गोरखपुर, जुलाई 30 -- ककरही। गोला इलाके के जानीपुर में महिला ने तमंचा सटाकर छीनैती का आरोप लगाया। उसने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात की है। हालांकि, पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। जानीपुर निवासी हरिशरण की पुत्री प्रिया शादीशुदा है। वह गोरखपुर रहती है। इस समय अपने मायके आई हुई है। बुधवार को वह जानीपुर बाजार करने गई थी। उसने बताया कि दोपहर ढाई बजे जानीपुर बाजार घर आ रही थी। वह उस मार्ग पर अभी कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि एक बाइक पर सवार तीन युवक आए तमंचा लगाकर उसके गले से मंगल सूत्र व बाली निकलवाकर लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी गोला अंजुल चतुर्वेदी का कहना है कि महिला के साथ लूट नहीं हुई है। वह अपने एक परिचित के कहने पर उसका कर्ज चुकाने के लिए गिरवी रख दी है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...