उरई, नवम्बर 4 -- उरई। रामपुरा के मल्लाहनपुरा की श्रीदेवी पत्नी मोहित कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पति मोहित गांव के ही कुछ लोगों से 15 अक्टूबर को विवाद हो गया था। उन लोगों ने गले में साफी डालकर जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह बच गया। इसके बाद 16 अक्टूबर को गांव के ही दो दबंग घर में आए और पति के बारे में पूछने लगे। जब उसने बताया कि वह घर पर नहीं है तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जब उसने शोर मचाया तो घर वाले मौके पर आ गए उससे वह तमंचा दिखाते हुए वहां से चले गए। इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच करवाकर कार्यवाही की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...