बागपत, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के गांव लूम्ब से एक लड़की को तमंचे के बल पर युवक घर से अगवा करके ले गये लूम्ब गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी व बेटी घर पर रहती है। गुरूवार को उसकी पत्नी गांव में एक दुकान से घर का सामान लेने गयी। युवती का पिता बीमार होने की वजह से चारपाई पर लेटा था। दोपहर के समय गांव के तीन युवकों ने घर में घुसकर कर युवती को तमंचे से डराते हुए अपने साथ ले गए। पीड़ित ने युवकों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद युवकों व युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...