बरेली, जुलाई 10 -- भमोरा। गांव सरदारनगर के सोहनलाल की पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि उनका पड़ोसी बब्लू गोस्वामी से चार को कहा सुनी हो गई थी। उस दौरान बब्लू का बेटा अमन गोस्वामी तमंचा निकाल कर ले आया। उसने उर्मिला देवी के परिवार वालों को गालियां देते तमंचे से धमकाया। पुलिस ने महिला की ओर से मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी अमन गोस्वामी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उससे तंमचा और कारतूस बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...