फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- थाना मक्खनपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास असलहा एवं कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। थाना प्रभारी मक्खनपुर ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके बारे में पता चला था। पुलिस ने अभियुक्त को नया बाईपास के स्थिति स्कूल के पास से पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम सोहेल पुत्र मोहम्मद यासीन बताया है। वह मक्का कालोनी थाना क्षेत्र रामगढ़ का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी तंमचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त सोहेल के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...