पीलीभीत, नवम्बर 24 -- जहानाबाद। संदिग्ध अवस्था में जहानाबाद बहेड़ी मार्ग पर हैदरगंज की पुलिया पर खड़े युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हसनैन पुत्र याकीन शाह निवासी ग्राम भांनडाडी बताया। उपनिरीक्षक आयुष कुमार ने थाना जहानाबाद में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...