बरेली, नवम्बर 28 -- बिशारतगंज। थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को थाना पुलिस ने बिथरी चैनपुर थाना के गांव भिंडौरिया के मोहम्मद असलम उर्फ गुड्डू कुरैशी को 315 बोर के तमंचे व दो कारतूस तथा आंवला के कुरैशी मोहल्ला त्रिपोलिया के गुड्डू को 315 बोर तमंचे व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गुड्डू पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...