प्रयागराज, नवम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के ब्रिसिंहपुर अरइसपुर गांव में शुक्रवार की देर रात लोडर गाड़ी से आए अज्ञात बदमाशों ने घर के सामने बैठी बकरियों की रखवाली कर रहे मालिक को तमंचा सटाकर 30 बकरियों को लोडर गाड़ी में लादकर ले गए। बकरी मालिक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फाफामऊ थाने में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक, ब्रिसिहपुर गांव के शिवशंकर पाल का आरोप है वह बकरी पालन कर परिवार चलाता है। शुक्रवार रात वह अपने खेत में बैठी बकरियों की रखवाली कर रहा था। देर रात एक लोडर गाड़ी से पहुंचे तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने रखवाली कर रहे शिवशंकर को तमंचा सटाकर करीब दो लाख रुपये से अधिक कीमत की 30 बकरियों को लोडर गाड़ी में लाद ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...