प्रयागराज, जून 7 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थाना क्षेत्र के सकरा गांव में पैसा जाम करने जा रहे युवक से तमंचा सटाकर दो युवकों ने रुपये छीन लिए। विरोध पर उसकी पिटाई भी की। सकरा गांव निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार को बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में दस हजार रुपये जमा करने जा रहा था। फैजुल्लापुर गांव के सामने पहुंचा था कि वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने तमंचा लगाकर रोक लिया। बैंक में जमा करने जा रहे दस हजार रुपये छीन लिया। विरोध करने पर पिटाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...