मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी गांव के पास मंगलवार की सुबह चार पहिया वाहन सवार बदमाश तमंचा सटाकर बकरा व्यवसायी का अपहरण कर लिए। व्यवसायी को हलिया जंगल में ले जाकर उसके पास से 3.65 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। मड़िहान थाना क्षेत्र के बनकी गांव निवासी हकीम भेड़ा और बकरा खरीदने-बेचने का व्यवसाय करते हैं। चाचा रोशन अली ने बताया कि उनका भतीजा हकीम और भांजा मुख्तार दोनों साथ में सुबह घर से निकले। मध्य प्रदेश में भेड़ा खरीदने के लिए सौदा तय किए थे। तय सौदे के अनुसार भतीजा 3.65 लाख रुपए लेकर भेड़ा खरीदने जा रहा था। बाइक सवार दोनों जैसे ही संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी गांव के पास पहुंचे। तभी पीछे से बाइक को ओवरटे...