कौशाम्बी, मई 30 -- मंझनपुर कोतवाली के बसोहरा गांव में गुरुवार को मामूली बात को लेकर दबंगों ने अधेड़ पर जानलेवा हमला किया। तमंचा सटाकर उस पर फरसे से प्रहार किया। इससे अधेड़ को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बसोहरा निवासी रामचंद्र पुत्र रोशन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह गुरुवार दोपहर को करीब एक बजे अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान गांव का शफीक पुत्र अनीस अपने साथियों के साथ पहुंचा। उसको देखते ही गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध किया तो शफीक ने अपने साथियों के साथ उसको घेर कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान शफीक ने उसको तमंचा सटा दिया और उसके साथी तौसीफ ने फरसे से प्रहार किया। इससे उसको चोटें आई। शोर मचने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए तो दबंग धमकी देते हुए भाग निकले। दबंगों का कहना है कि वह उसक...