अयोध्या, नवम्बर 16 -- बाबा बाजार। पुलिस ने ग्राम भवानीपुर के संजीव कुमार उर्फ मोनू पाण्डेय पुत्र दयाशंकर को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उमापुर मार्ग पर ग्राम सेवा के पुरवा मोड़ तिराहा पर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी को गिरपु्तार करने में उप निरीक्षक सुनील पाल, कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह व गौरव सिंह शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान संजीव के पास से एक तमंचा 12 बोर व एक कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी पर मारपीट व धमकी की धारा में पहले से ही मुकदमा दर्ज था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...