श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- श्रावस्ती। थानाध्यक्ष गिलौला विनय कुमार पाण्डेय व पुलिस टीम की ओर से असलम पुत्र अलीबहादुर निवासी ग्राम सौटनपुरवा दाखिला गोडारी थाना गिलौला को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 200 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शातिर क़िस्म का अपराधी हैं। जिसके विरुद्ध जिले के अन्य थानों पर चोरी, गोवध निवारण अधिनियम, आयुध अधिनियम आदि से संबंधित लगभग सात मामले पंजीकृत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...