मथुरा, जुलाई 22 -- थाना नौहझील पुलिस ने हसनुपर के समीप जिम पर कहासुनी होने पर हवा में तमंचा लहराते हुए फायरिंग करने के आरोप में वांछित युवक को सोमवार रात गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया है। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार रात उप निरीक्षक आशेष कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे। तभी रात करीब पौने दस बजे सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने पचहरा रोड पर एक ट्यूवेल के समीप से कृष्णा निवासी मायाराम गढ़ी, नगरिया, खैर,अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...