फिरोजाबाद, सितम्बर 19 -- थाना मटसैना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने असलाह बरामद किया। थाना प्रभारी मटसेना संकल्प दीप कुशवाह ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त का नाम अरूण तिवारी उर्फ पम्मी पुत्र शिवनारायण तिवारी बताया है। वह गढिया चकरपुर थाना मटसैना का रहने वाला है। एक तमंचा 315 बोर देशी व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त अरूण तिवारी का कई दिन पहले झगड़े में तमंचा लिए हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामले में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। पुलिस ने अभियुक्त को कार्यवाही के बाद उसे जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...