सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- कादीपुर, संवाददाता। तमंचा लहराते हुए सोशल मीडिया पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोटो वायरल हो रहा है। जिसके संबंध में कोतवाली के उप निरीक्षक ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। फोटो में दिख रहे व्यक्ति के हाथ में एक तमंचा, एक राइफल एवं एक पिस्टल दिखाई पड़ रही है। जिससे आम लोगों में भय एवं आतंक कायम है। हालांकि 'हिंदुस्तान' उस फोटो की पुष्टि नहीं करता। उप निरीक्षक सुनील कुमार ने शनिवार की रात मामले को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...