बदायूं, दिसम्बर 29 -- फैजगंज बेहटा। क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तमंचा लहराते हुए फायर करता दिख रहा है। वायरल वीडियो में युवक खुलेआम तमंचा लहराकर फायरिंग करता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना फैजगंज बेहटा क्षेत्र की प्रतीत होती है। वीडियो के वायरल होने से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे। पुलिस ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में अंदाज लगाया जा रहा है कि वीडियो पुराना हो सकता है। बावजूद इसके, वीडियो में दिखाई गई हरकत ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पूरे इलाके में भय का माहौल बना दिया है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि वीडियो एक साल पुराना है। इस मामले में कार्रवाई भी हुई। इसी वीडियो का फिर से सोशल मीडिया पर डाला गया। वीडियो कि...