मैनपुरी, जुलाई 31 -- कैंटीन पर झगड़ा करने से रोका तो दबंगों ने कैंटीन संचालक को सरेराह घेर लिया और जमकर मारपीट की। संचालक की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। संचालक के साथ हुई मारपीट के दौरान वीडियो भी बना लिया गया। जिसमें तमंचा लेकर आरोपी मारपीट कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुर निवासी अनुराग लोधी पुत्र मनोज कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 30 जुलाई की रात नौ बजे वह मैरिज होम के निकट अपनी कैंटीन पर बैठा था। तभी मोहल्ला पथरिया निवासी मंगल मिश्रा और शिवम मिश्रा पुत्रगण महेश चंद्र मिश्रा, उत्तम पुत्र मुकेश निवासी मोहल्ला मिश्राना आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगे। जब उसने कैंटीन पर झगड़ा करने से रोका तो मं...