फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में तमंचा लगाए बाइक सवार युवक का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक दिन दहाड़े कमर पर तमंचा लगाकर क्षेत्र में भय पैदा कर रहा है। सोमवार को एक बाइक सवार युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। बाइक सवार युवक की कमर में तमंचा लगाए नजर आ रहा है। जब ग्रामीणों ने युवक को दिन दहाड़े तमंचा कमर में लगाए देखा तो लोग हैरत में पड़ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक आए दिन तमंचा लगाकर लोगों को भय पैदा करता रहता है। जिससे ग्रामीण भी परेशान हैं। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि भांड़री गांव के युवक का तमंचा लगाए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। युवक अपने घर से भाग गया है। जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी ...