रुद्रपुर, मई 18 -- सितारगंज। किच्छा रोड स्थित पंजाबी ढाबे में शनिवार को दो कारों में सवार आठ-दस लोगों ने घुसकर तमंचा दिखाकर ढाबा स्वामी को धमकाया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चले गए। ढाबा स्वामी की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बूटा सिंह निवासी निवासी ग्राम दड़हा फार्म गौरीखेड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को लवप्रीत सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी ग्राम दड़हा फार्म ने फोन कर उनसे गाली-गलौज कर धमकाया। बाद में लवप्रीत सिंह और उसके आठ-दस साथी दो कारों में सवार होकर उसके ढाबे में आए। तमंचा लहराते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...