फिरोजाबाद, अक्टूबर 6 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला मेहराबाद में झगड़े के दौरान तमंचा दिखाकर लोगों को डराने वाले एक युवक को नगर पटरी से दबोच लिया। आरोपी से तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस को सूचना मिली कि मेहराबाद में झगड़े के दौरान तमंचे से डारने वाला आरोपी वंशीपुरम कालोनी की नहर पटरी पर तमंचा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने आरोपी युवक की घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की तलाशी में 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम विजेन्द्र पुत्र कंचन सिंह निवासी नरगापुर थाना मटसेना बताया। पुलिस ने आरोपी को आर्म एक्ट में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...