बांदा, अप्रैल 10 -- बांदा। संवाददाता मर्दननाका में दो युवकों को तमंचा चेक करने के दौरन गोली लगी थी। पुलिस की तफ्तीश में दोनों घायलों का झूठ पकड़ा गया। मर्दननाका चौकी प्रभारी ने मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। एक आरोपित को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मढ़ियानाका मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय सुशील सोनी सोने-चांदी के जेवरात बनाने का काम करता है। मर्दननाका में किराए के मकान में रहता है। मंगलवार दोपहर हाथीखाना मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय नईम सुशील के घर मिलने आया। दोनों गोली लगने से घायल हो गए तो पुलिस को सूचना दी कि नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया। दोनों घायलों से पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की। दोनों आरोपित बहुत देर तक झूठ छिपा नहीं पाए और टूट गए। घायल सुशील सोनी ने बताया कि नईम तमंचा लाय...