हापुड़, नवम्बर 20 -- कोतवाली नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी शाहनवाज है। उस पर जिला गाजियाबाद और हापुड़ नगर में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 18 मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार रात को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर शाहनवाज शिवगढ़ी चौराहे पर तमंचा लेकर घटना करने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...