गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- हरनही। बांसगांव पुलिस ने शनिवार को एक शातिर बदमाश को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ बांसगांव, खजनी, उरुवा और हरपुर बुदहट थानों में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, धुसना पुलिया के पास गश्त के दौरान संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम अंकित यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी नएपुरा थाना खजनी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...