गाजीपुर, मई 18 -- खानपुर। थाना क्षेत्र के बिछुड़नाथ तिराहा बभनौली कला के समीप रविवार की पुलिस देशी तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक 20 वर्षीय अमित उर्फ सोनू यादव पुत्र राजेंद्र यादव नारायन पुर ककरही थाना सैदपुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच में चौकी इंचार्ज कमल भूषण राय हमराहियों के साथ भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि चोलापुर के तरफ से एक युवक अवैध तमंचे के साथ आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देख युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का देशी तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस मिला। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश करते हुए ज...