आगरा, दिसम्बर 11 -- थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचा के साथ फोटो वायरल करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा, दो कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गत दिवस सोशल मीडिया पर एक युवक तमंचा लहराता दिखाई दे रहा था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। गुरुवार को अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से थाना पुलिस ने आरोपी चन्दन पुत्र धर्मेन्द्र निवासी दहेली खुर्द थाना सिढपुरा को गांव के निकट से गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...